वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है ।
यह त्योहार धन -समृद्धि की देवी माता लक्ष्मी को समर्पित होता है ,
जिनकी उपासना करने से जातक के जीवन में धन - धान्य , सुख और समृद्धि मिलती है।
Akshaya Tritya 2024 का दिन किसी भी मंगल कार्यों के लिए बहुत ही शुभ दिन माना जाता है
और इस दिन सोना , चाँदी के बने आभूषण ख़रीदने का बड़ा ही महत्व है ।
सोने-चाँदी की चीज़ें ख़रीदने से जातक का भाग्योदय होता है और इस दिन जप , दान ,
पुण्य , ध्यान , कीर्तन अथवा किसी ज़रूरतमंद की सेवा जैसे सत्कर्म अक्षय पुण्य देते हैं।
Akshaya Tritiya 2024 मुहूर्त -
अक्षय तृतीया वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनायी जाती है जो की इस
वर्ष 10 मई 2024 को मनायी जायेगी ।
अक्षय तृतीया - 10 मई 2024
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त - 05:33 AM - 12:18 PM
अवधि - 06 घंटे 44 मिनट
तृतीया तिथि आरंभ - 04:17 AM , 10 मई 2024
तृतीय तिथि समाप्त - 02:50 AM , 11 मई 2024
हालाकि यह पूरा दिन शुभ माना जाता है
Akshaya Tritiya 2024 पर सोना ख़रीदने का शुभ समय -
प्रातः काल का मुहूर्त ( चर , लाभ , अमृत ) - प्रातः 05:33 से प्रातः 10:37 तक
दोपहर का मुहूर्त ( चर ) - शाम 05:21 बजे से शाम 07:02 बजे तक
दोपहर का मुहूर्त ( शुभ ) - 12:18 बजे से 01:59 बजे तक
रटेई मुहूर्त ( लाभ ) - रात्रि 09:40 बजे से रात्रि 10:59 बजे तक
रात्रि मुहूर्त ( शुभ , अमृत , चर ) - 12:17 पूर्वाह्न से 02:50 पूर्वाह्न तक , 11 मई 2024
Akshaya Tritiya 2024 महत्व :
मान्यता अनुसार अक्षय तृतीया अपने साथ सौभाग्य और सफलता लेकर आती है और इस दिन सोना ख़रीदने से आने वाले भविस्य में समृद्धि और अधिक धन मिलता है और इस दिन ख़रीदा हुआ सोना कभी कम नहीं होगा और बढ़ता ही रहेगा।
अक्षय तृतीया का पूरा दिन अति शुभकारी माना जाता है जिसमें किए गए दान , पुण्य , भजन - कीर्तन , गौ सेवा का अक्षय पुण्य मिलता है।
अक्षय पुण्य का अर्थ है जिसका कोई क्षय या नास नहीं हो सके ।
अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान नारायण ने हयग्रिव , परशुराम जी के रूप में जन्म लिया और इस दिन महाभारत का युद्ध भी समाप्त हुआ था और साथ ही
साथ त्रेता युग की शुरुवात भी अक्षय तृतीया के दिन ही हुई थी।
Akshaya Tritiya 2024 के शुभ दिन पर ग्रह प्रवेश , या वस्तुओं की ख़रीदारी और का अति शुभ माना जाता है।
इस दिन शुरू किया गया कार्य बहुत ही सरलता से सम्पन्न हो जाता है ।
हिंदू ज्योतिष के अनुसार पूरे वर्ष में तीन दिन ऐसे होते है जो सारे दोषों से मुक्त होते हैं -
युगादि , अक्षय तृतीया और विजय दशमी सारे पर आप बिना किसी मुहूर्त देखे भी सभी कार्य संपन्न कर सकते हैं।
Akshaya Tritiya 2024 पर क्या ख़रीदें -
माता लक्ष्मी को प्रशन्न करने या माता लक्ष्मी जी का आगमन कुछ ख़रीदने से नहीं बल्कि उनकी स्थिरता
उनकी कदर और सदुपयोग करने से बढ़ती है।
मान्यता अनुसार Akshaya Tritiya 2024 के इस दिन
सोने-चाँदी की चीज़ या आभूषण ख़रीदना अति शुभ माना जाता है जो अपने साथ जातक का भाग्युदय और भविस्य में सुख और समृद्धि लाती है ।
रुई - धन में वृद्धि
सेंधा नमक - भौतिक सुख सुविधा
मिट्टी का पात्र ( घड़ा , दीपक ) - मानशिक शांति
जौं / पीली सरसों - माता लक्ष्मी का आशीर्वाद
बर्तन या कौड़ी - आर्थिक समृद्धि
Akshaya Tritiya 2024 ध्यान रखने वाली ज़रूरी बातें -
सेंधा नमक ख़रीदने से धन संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है पर इस दिन सेंधा नमक का सेवन भूलकर भी ना करें।
इस दिन भूलकर भी शाम के बाद झाड़ू ना लगायें।
अक्षय तृतीया के दिन बुजुर्गों और महिलाओं की भूलकर भी अपमान ना करें।
किसी ज़रूरतमंद को ख़ाली हाथ ना भेजें।
Comentarios